बिहार: 8 महीने बाद सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से पटना स्थित सचिवालय में मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक हुई, लेकिन इस मीटिंग ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई। नियम के मुताबिक, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों मिलकर सूचना आयुक्त की नियुक्ति करते हैं। वहीं, मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ नाम पर चर्चा हुई है। बहुत जल्द बता दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने उनसे (सीएम नीतीश कुमार) अनुसूची 9 के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है।

बता दें कि आरजेडी 2023 में किए गए जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों को संविधान की अनुसूची 9 के तहत शामिल करने की मांग कर रही है। आठ महीने बाद हुई दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com