जमुई जिले के नगर परिषद क्षेत्र स्थित हरनाहा नहर में शुक्रवार को दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों का अनुमान है कि नवजात एक ही मां के जुड़वा बच्चे थे। एक बच्चा और एक बच्ची होने के साथ ही दोनों की कद-काठी व आकार लगभग समान है। माना जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद दोनों की मौत हो गई और उन्हें नहर में फेंक दिया गया।
घटनास्थल से पुलिस को एक्सपायरी दवाएं भी मिली हैं। इससे ग्रामीणों ने शक जताया है कि इस पूरे मामले के पीछे फर्जी निजी क्लीनिक संचालकों का हाथ हो सकता है। लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही करार दिया है। गौरतलब है कि 24 अगस्त को भी इसी नहर से एक नवजात का शव बरामद हुआ था। महज 12 दिन के भीतर ऐसी दूसरी घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।