बिहार: सीएम नीतीश की पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के यह दिग्गज नेता

जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद दलितों का सम्मान नहीं करता है। दलित समाज को उचित सम्मान केवल नीतीश कुमार ही दे सकते हैं।

बिहार चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री डॉ अशोक राम ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो चुके हैं। चुनाव से पहले पूर्व मंत्री का यह कदम सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। जदयू के प्रदेश कार्यालय में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के कई और नेता भी हमारे संपर्क में हैं। वह उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।

बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत है
दलित वोट बैंक पर काफी पकड़ रखने वाले डॉक्टर अशोक राम ने जादू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि आज मैं अपने बेटे अतिरेक के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो चुका हूं। आज का दिन मेरे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जरूरत है इसी को देखते हुए मैंने जदयू में शामिल होने का फैसला लिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने गरीब, दलित, महादलित और पिछड़ों को पहचान दिलाई है। 2025 में फिर से नीतीश के नारे को हर हाल में पूरा करना है।

वही सीएम नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अशोक राम के आने से जदयू को काफी मजबूती मिलेगी उन्हें कांग्रेस में जितनी इज्जत मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिला इसलिए उनके मान सम्मान का पूरा ख्याल पार्टी रखेगी।

डॉ. अशोक राम पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे
बता दें कि पूर्व मंत्री डॉ. अशोक राम पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। उनके समर्थक बता रहे हैं कि दलित नेता होने के बावजूद पार्टी उन्हें तवज्जो नहीं दे रही थी। खासकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और उनके बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही वह हाशिए पर चले गए थे। हालांकि, डॉ अशोक राम ने पार्टी छोड़ने का कारण स्पष्ट नहीं बताया है। उन्होंने कहा है कि मैं निजी कारण से कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com