सोनपुर के पहलेजा घाट से सभी कांवरिया जल लेकर बाबा गरीब नाथ स्थान मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एकारा पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक एक-दूसरे से आपस में टकरा गई।
वैशाली जिले के हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एकारा पुल पर अनियंत्रित तीन बाइक आपस में टकराने से सात कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे कांवरियों ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय काजीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही काजीपुर थाना की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक कांवरिया को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं एक कांवरिया की हालत गंभीर है।
अनियंत्रित होकर बाइक एक-दूसरे से आपस में टकरा गई
मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिली कि आपस में बाइक टकराने से कई कांवरिया घायल हो गया है। मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर के पहलेजा घाट से सभी कांवरिया जल लेकर बाबा गरीब नाथ स्थान मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एकारा पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक एक-दूसरे से आपस में टकरा गई। इसमें सात कांवरिया घायल हो गए।
एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया
घायलों में हरिशंकर राय के पुत्र राजा कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। अमरजीत शाह के पुत्र सनी कुमार धर्मेंद्र कुमार शाह के पुत्र दिव्यांशु कुमार एवं कुलदीप राय का पुत्र विपिन कुमार का सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। इधर, सूचना मिलते ही परिवार वाले भी हाजीपुर सदर अस्पातल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को अस्पताल तक पहुंचाया गया। काजीपुर थानेदार रूपेश कुमार ने कहा कि आपस में मोटरसाइकिल टकराने से सभी घायल हुए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal