बिहार: रोहतास में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटा

बिहार के रोहतास जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।

रोहतास में आरा-सासाराम पथ पर ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की रविवार रात मौत हो गई। घटना संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना मोड के समीप की बताई जाती है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि रविवार रात ट्रैक्टर चालक किसी पेट्रोल पंप से डीजल भराकर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी संझौली थाने के समीप ही किसी अज्ञात वाहन से चकमा खाकर सड़क किनारे खाई में पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया तथा ट्रैक्टर को भी बाहर निकाल कर पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।

मृतक कृष्णा यादव सीवान जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखवलिया का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी गई है। इधर, घटना के तुरंत बाद पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम करा कर उन्हें सौंप दिया गया है।

वहीं, घटना के संदर्भ में संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात आरा-सासाराम पथ पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई है। मृतक सीवान जिले का निवासी था और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है तथा पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com