बिहार: रेल पटरी टूटी, ग्रामीण की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

बिहार: सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को चार घंटे, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी और रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी को दो-दो घंटे जनकपुर रोड स्टेशन पर रोका गया। कई अन्य ट्रेनें भी जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकी रहीं।

सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। वजह यह थी कि दरभंगा सीतामढी रेलखंड जाले और जोगियारा रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर सिग्नल के पास रेल पटरी टूट गई थी। गनीमत रही कि समय रहते एक ग्रामीण ने टूटी पटरी देखकर स्थानीय रेल प्रशासन को इस बात की सूचना दे दी। रेल पटरी टूटने की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। बिना समय गंवाए तुरंत रेलकर्मी और रेलवे के अधिकारी उस स्थान पर पहुँच गये रेल परिचालन रोककर टूटी हुई पटरी की मरम्मत करवायी। पटरी की मरम्मत करवाने के बाद पुनः लाइन को चालू करवाया गया। कल जानकारी मिलने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय ग्रामीण राम किसुन बैठा ने बताया कि लाइन किनारे से गुजरते समय किलोमीटर 7213 और 7214 के बीच दाहिनी पटरी पर बेल्डिंग की जगह टूटी दिखी। उन्होंने तुरंत गेटमैन अभिमान कुमार को इस बात की जानकारी दी। अभिमान ने जोगियारा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को चार घंटे, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी और रक्सौल-दरभंगा सवारी गाड़ी को दो-दो घंटे जनकपुर रोड स्टेशन पर रोका गया। कई अन्य ट्रेनें भी जनकपुर रोड स्टेशन पर रुकी रहीं।

रेल इंजीनियरिंग विभाग के पीडब्लूवाय धनंजय कुमार और एसएसई नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। एक दर्जन से ज्यादा रेलकर्मी लाइन की मरम्मत में जुटे। फिलहाल अस्थायी मरम्मत कर परिचालन शुरू कर दिया गया है। स्थायी मरम्मत का कार्य जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com