बिहार में 36 IPS अधिकारियों का प्रमोशन…

बिहार सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 36 अधिकारियों को पदोन्नति दी, जिसमें से एक को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), तीन को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और आठ को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है।

गृह विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत पदस्थापित वर्ष 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को आईजी कोटि से एडीजी कोटि में प्रोन्नति दी गई है।

इसी तरह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस दिलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार मिश्र को डीआईजी से आईजी कोटि में प्रोन्नत किया गया है। इसी तरह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका और चंदन कुमार कुशवाहा तथा वर्ष 2011 बैच के आईपीएस हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भील और स्वप्ना मेश्राम जी को डीआईजी कोटि में पदोन्नति दी गई है।

अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2010 बैच के आईपीएस चंदन कुमार कुशवाहा के साथ ही वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अवकाश कुमार, आनंद कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामुलहक़ मेंगनू, अमीर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रामा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद और दिलनवाज अहमद को कनिय प्रशासनिक कोटि से प्रवर कोटि में प्रोन्नति प्रदान की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com