बिहार में शराबबंदी को चैलेंज, शौचालय की टंकी खोला तो देखकर पुलिस के उड़े होश

बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है लेकिन चोर भी पुलिस को चकमा देकर शराब की तस्करी करने में लगे हैं। पुलिस जहां डाल-डाल निगाह रख रही तो शराब तस्कर पात-पात धोखा देकर शराब की तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। आरा जिले में एेसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें तस्करों ने घर में बने शौचालय की टंकी में 1720 पीस केन बियर एवं करीब 500 बोतल विदेशी शराब छुपाकर रखआ था।

सोमवार को जगदीशपुर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तियर थाना के दुल्हिनगंज टोला-अंधारी बाग स्थित एक घर में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शराब तस्करी के इस मामले में मुख्य धंधेबाज समेत तीन सदस्यों को पकड़ा है। जबकि, दो मुख्य तस्कर फरार बताए जाते है। पुलिस पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ कर शराब के धंधे से जुड़े और सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।

पूरे ऑपरेशन की मॉनटरिंग भोजपुर एसपी सुशील कुमार कर रहे थे। करीब 1720 पीस केन बियर एवं करीब 500 बोतल विदेशी शराब मिला है। बरामद शराब हरियाणा मेड है। बताया जा रहा कि जगदीशपुर पुलिस ने सबसे पहले शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो सदस्यों राहुल कुमार व अर्जुन केसरी को विदेशी शराब के तीन बोतल एवं टेट्रा पैक के साथ धर दबोचा।

इसके बाद दोनों से पूछताछ के बाद काफी अहम जानकारी मिली। जिसके बाद एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने दुल्हिनगंज टोला,अंधारी बाग निवासी रोहित उर्फ छोटू के घर छापेमारी की। जहां पर शौचालय की टंकी एवं घर में भंडारण कर रखा  750 एमएल का 108 बोतल एवं 180 एमएल का 380 बोतल शराब बरामद किया गया। साथ ही 1720 बोतल केन बियर बरामद किया गया।

इसके बाद टीम ने छोटू को धर दबोचा। टीम में जगदीशपुर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र भारती, दारोगा अफताब आलम एवं उमेश राय शामिल थे। पुलिस इंस्पेक्टर के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए छोटे ने दुल्हिनगंज टोला के राघो सिंह एवं धनगाई के चकवथ गांव के भीम सिंह का नाम बताया जाता हैं जो मुख्य सप्लायर बताए जाते है। पकड़ा गया छोटू प्रति पेटी करीब दो से तीन सौ रुपये लेकर शराब का भंडारण करता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com