प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज की पत्नी बैबून निशां का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया है। मंत्री की पत्नी को 19 अगस्त को एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देखरेख में शाम को हुआ। जिसमें मंत्री खुर्शीद के अलावा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत कुछ गिने चुने लोग शामिल हुए।
रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट किए जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में गंभीर संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हुई है। पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए। इनमें से अब तक 124967 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं।
रिकवरी रेट 87.91 फीसद
पिछले 24 घंटे में 1572 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16451 हो गई है। जबकि रिकवरी रेट बुधवार की अपेक्षा घटकर 87.91 फीसद हो गया है। बुधवार को रिकवरी रेट 88 फीसद था। गुरुवार को कोरोना के गंभीर संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई। इनमें वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर, प. चंपारण, नालंदा और भोजपुर में एक-एक मौत है।
पांच जिलों से मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में गुरुवार को पांच जिलों से सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें पटना से 255, मुजफ्फरपुर से 113, मधुबनी से 121, भागलपुर से 103 और अररिया से 121 पॉजिटिव हैं।
कोरोना मीटर – 3 सितंबर
कुल केस / 24 घंटे में -142156/1922
कुल सक्रिय / 24 घंटे में – 16451/298
कुल स्वस्थ /24 घंटे में -124976/1572
कुल मृत्यु /24 घंटे में – 728/6
कुल टेस्ट /24 घंटे में -3571055/140931
एक दिन पहले 1969 नए कोरोना पॉजिटिव
इसके पहले बुधवार को बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 1.27 लाख कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें 1969 नए पॉजिटिव केस मिले। बुधवार को संक्रमण की वजह से और 13 लोगों की मौत हुई। बुधवार को पटना में 225 के अलावा अररिया से 176, मधुबनी से 116 पॉजिटिव हैं। ये वे जिले हैं जहां से सौ से अधिक संक्रमित मिले। शेष जिलों में इनकी संख्या 18 से 91 के बीच बताई गई है।