बिहार के शिवहर में एक बेहद चौंकानें वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां बिजली का बकाया सुनकर एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
₹ 25000 बिजली बिल बकाया सुन आया हार्ट अटैक
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के शिवहर के नयागांव का है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जीतू राम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की एक टीम पंचायत निवासी जीतू राम के घर पहुंची थी और उन्हें बताया कि उनके नाम पर ₹25000 बिजली बिल बकाया है, जिसे तत्काल जमा करना होगा। बताया जा रहा है कि जीतू राम की पहले से ही वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी। वहीं तत्काल बिजली बिल की इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने की बात सुनकर वह परेशान हो गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
परिजनों ने बताया कि वह तत्काल बिजली बिल के भुगतान को लेकर दबाव में आ गए। जिसके बाद उनके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विभाग ने ₹ 4500 बिजली बिल बताया
वहीं अब इस मामले पर बिजली विभाग का कहना है कि वह जीतू राम के यहां गए और कहा कि ₹ 4500 सौ रूपये बकाया है। इसे जमा करा दें। इसके बाद वहां क्या हुआ, उन्हें कोई जानकारी नहीं है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट हुई है।