Filmmaker Vivek Agnihotri. (File Photo: IANS)

बिहार में चुनाव विकास, कानून व्यवस्था और सुशासन पर लड़ा जाना चाहिए: शिवसेना नेता संजय राउत

बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है लेकिन शिवसेना सांसद संजय राउत ने चुनाव को लेकर बिहार सरकार पर कटाक्ष किया है। संजय राउत का कहना है कि अगर मुद्दों की कमी पड़ रही हो तो वो मुंबई से मुद्दों को पार्सल करा सकते हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में सुशांत की मौत के मामले को बिहार पार्सल करने की बात कही है।

संजय राउत ने कहा कि बिहार में चुनाव विकास, कानून व्यवस्था और सुशासन पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन अगर ये मुद्दे बिहार में समाप्त हो गए हैं तो मुंबई से मुद्दों को पार्सल करके भेजा जा सकता है। दरअसल, संजय राउत का मतलब सुशांत सिंह मामले से है।

दरअसल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा इलाके के अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। सुशांत के परिवार वाले इसे हत्या मानते हैं और यह केस सीबीआई को भी ट्रांसफर किया जा चुका है। सुशांत की मौत को लेकर बिहार में उनके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद बिहार पुलिस मुंबई आई और जांच करने लगी।

मुंबई आने पर बिहार के आईपीएस अधिकारी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया था और बाद में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मामले का संज्ञान लिया। हाल ही में डीजीपी ने अपने सेवा से वीआरएस ले लिया है, जिसे भी राजनैतिक ढंग से देखा जा रहा है।

इधर सीबीआई की जांच पर सुशांत का परिवार संतुष्ट नहीं है और कार्रवाई की रफ्तार बढ़ाने की मांग कर रहा है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने बिहार चुनाव को लेकर राज्य की सरकार पर यह कटाक्ष किया है।

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com