बिहार में खाद्य संरक्षा अधिकारी समेत 105 पदों पर भर्तियां

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य संरक्षा अधिकारी समेत विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 105 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सहायक लोक विश्लेषक, वरीय विश्लेषक, सहायक रसायन विश्लेषक और कनीय विश्लेषक समेत अन्य पद शामिल हैं।

ये सभी नियुक्तियां खाद्य संरक्षा आयुक्त, पटना, बिहार के अधीन खाद्य संरक्षा सवंर्ग, खाद्य विश्लेषक संवर्ग और संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला, अगमकुंआं, पटना में संविदा पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है 

खाद्य संरक्षा अधिकारी, पद : 91 (अनारक्षित-27)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड टेक्नोलॉजी/डेयरी टेक्नोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर साइंस/वेटरिनरी साइंस/बायोकेमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
– केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री या मेडिसिन में डिग्री (एमबीबीएस) प्राप्त होनी चाहिए। 
– उम्मीदवार ने किसी संस्था एवं संस्थान में फूड अथॉरिटी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण पूरा किया हो।
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।  

सहायक लोक विश्लेषक, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से रसायन शास्त्र विषय के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 44,000 रुपये। 

वरीय विश्लेषक, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी रसायन शास्त्र विषय के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री प्राप्त हो और संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतन : 44,000 रुपये। 

सहायक रसायन विश्लेषक, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : रसायन शास्त्र विषय के साथ विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
– इसके साथ ही खाद्य विश्लेषण के कार्य में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
वेतन : 44,000 रुपये। 

कनीय विश्लेषक, पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रसायन शास्त्र के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री और खाद्य विश्लेषण के कार्य में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतन : 44,000 रुपये। 

माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतन : 66,000 रुपये। 

खाद्य विश्लेषक, पद : 06 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमेस्ट्री/बायोकेमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/डेयरी केमेस्ट्री/फूड टेक्नोलॉजी/फूड एंड न्यूट्रीशन में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
– डेयरी/ऑयल में बीटेक डिग्री या वेटरिनरी साइंस में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
– इसके साथ ही खाद्य विश्लेषक के तौर पर कम से कम तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
– इसके अलावा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयोजित खाद्य विश्लेषक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 
वेतन : 66,000 रुपये। 

आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधासूची तैयार कर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
– इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट (www.helth.bih.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर विज्ञापन सं0 02/2019 खाद्य संरक्षा आयुक्त, पटना के अधीन खाद्य संरक्षा संवर्ग, खाद्य विश्लेषक संवर्ग एवं संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला, अगमकुआँ, पटना में निम्नांकित रिक्त पदों के विरूद्ध वांछित योग्यधारी अभ्यथियों के लिए संविदा आधारित नियोजन हेतु आवश्यक सूचना…लिंक दिया गया है। 
– इस लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद पुन: पिछले वेबपेज पर आएं। 
– अब उक्त लिंक के आगे दिए गए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
– इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटाआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2019 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.helth.bih.nic.in

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com