कोरोना से अब और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। महामारी की रफ्तार अब बिहार में तेज हो रही है। गुरुवार को एक दिन में इस बीमारी के एकसाथ 478 मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 10682 हो गई है। पटना में इस बीमारी ने सबसे तेजी से पांव पसारा है यहां कोरोना ने लंबी चेन बना ली है। एक दिन में पटना में कुल 127 मरीज मिले हैं और अब यहां मरीजों की कुल संख्या 884 हो गई है। गुरुवार को फिर पांच कोरोना मरीजों की मौत केबाद मृतकों की संख्या अब 81 हो गई है। इधर पिछले 24 घंटे में 183 और पॉजिटिव स्वस्थ भी हो गए हैं। अब तक कुल 7994 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 2609 हो गई है।

गुरुवार को पहली बार पटना से 127 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कंकड़बाग से आठ, बोरिंग रोड से छह के अलावा बुद्धा कॉलोनी, कदमकुआं, कृष्णापुरी, पटेल नगर, भूतनाथ रोड़, दीघा, करबिगहिया, दानापुर के अलावा पटना आसपास के पॉजिटिव भी हैं। पटना में अब कुल पॉजिटिव की संख्या 884 हो गई है। इनमें 413 ठीक हुए हैं। 10 मौत हुई हैं और एक्टिव केस 461 हैं।
31 जिले से मिले सभी संक्रमित
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि आज 31 जिलों से 478 पॉजिटिव मिले हैं। पटना के अलावा अरवल से पांच, औरंगाबाद से 30, भागलपुर से 29, गया से सात, गोपालगंज से 29, कैमूर से 12, किशनगंज से सात, मधेपुरा से एक, मधुबनी से 17, मुंगेर से तीन, मुजफ्फरपुर से 52, रोहतास से 13, शेखपुरा से चार, शिवहर से एक, सुपौल से दो, नवादा से 15, नालंदा से 41 और पश्चिम चंपारण से 14 मामले हैं। इनके अलावा बेगूसराय से चार, भोजपुर से 13, बक्सर से एक, दरभंगा से पांच, पू. चंपारण से तीन, कटिहार दो, पूर्णिया से दो, सहरसा से दो, सारण से चार, सीतामढ़ी से दो, सिवान से 10 और वैशाली से 23 मरीज मिले हैं।
अब तक 81 की मौत
गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मृत्यु के पांच नए मामले सामने आए हैं। रोहतास के 57 वर्षीय, पटना के 66 वर्षीय, मुजफ्फरपुर के 54 वर्षीय, किशनगंज के 65 वर्षीय और भोजपुर के 75 वर्षीय संक्रमित की जान गई है। वे सभी कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य संक्रमित बीमारियों के शिकार थे। अब तक कोरोना से प्रदेश में 81 लोगों की जान गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal