बिहार में कांवड़ियों ने दुकानों पर दुकानदारों का नाम लिखना बताया जरूरी

गया रेलवे जंक्शन से कांवड़ियों का जत्था देवघर रवाना होने लगा है। सोमवार को गया जंक्शन भगवा रंग से पट गया है। कांवड़ियों ने यूपी सरकार की नेमप्लेट लगाने के फैसले की खूब सराहना की। इस दौरान कांवड़ियां विष्णु प्रसाद ने कहा कि जनहित के लिए पूरे देश में जारी होना चाहिए। हर स्थानों पर ऐसी व्यवस्था होना चाहिए।

वैसे धार्मिक स्थल जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है, वहां यह नियम लागू होना चाहिए। दुकानों की पहचान कांवड़ियों को दिखना चाहिए कि आखिर हम सामान किस दुकान से ले रहे हैं। यूपी सरकार के उक्त आदेश को धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी धर्मों के लोग हर जगह रहते हैं। वहीं कांवड़ियां सुरेश साव ने कहा वह झारखंड के चतरा से गया रेलवे जंक्शन से देवघर जा रहे हैं। सुल्तानगंज से जल उठकर बाबा की नगरी देवघर पहुंचकर जलाअभिषेक करेंगे। दुकानों में नेमप्लेट रहने से उस दुकानदार के धर्म की जानकारी सभी श्रद्धालुओं को होगी। नियमानुसार कांवड़ियां पैदल मार्ग पर गंगा जल लेकर चलते है। अनजान में जो गलतियां होती होगी, इस पहल से वह गलतियां नहीं होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com