पटना में दिनदहाड़े कपड़ा के थोक व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली मारने की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. घटना का सीसीवीटी फुटेज शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज बोलना मना है.
तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘यह बिहार है जहां सरेआम दुकान में घुसकर गोली मारी जाती है, लेकिन जंगलराज बोलना मना है. क्योंकि जंगलराज का तमग़ा देने वाले, हल्ला करने वाले दानव तो ख़ुद सत्ता चला रहे है.
Video देखिए और सुशासन का जयकारा लगाइए. नीतीश जी को कुछ नहीं कहिएगा अन्यथा आपको क़ानून का ABCD सिखा देंगे.
इससे पहले के ट्वीट में तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की अपनी फोटो साझा की है. उन्होंने कहा, ‘पटना के जक्कनपुर इलाक़े में दिन-दहाड़े सत्ता संरक्षित नीतीश छाप अपराधियों ने दुकान में घुसकर व्यावसायी की सरेआम गोली मारकर और फिर पैसे लूटकर फ़रार हो गए.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी की ज़ुबान पर ताला लग चुका है. बिहार में अपराध बेलगाम है. अब क्या बहाना खोजेंगे राक्षसराज के रचयिता?’