रिया चक्रवर्ती को आज यानी शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की है कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए.

लेकिन अब नया मोड़ आया है. ईडी ने रिया की अपील को खारिज कर दिया है, साथ ही एक्ट्रेस को आज ही पेश होने को कहा है. बता दें, रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नई बात सामने आई है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन्हें अपे घर ले गई थीं और उन्हें दवाईयों का ओवरडोज दे रही थीं.
बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती ये आरोप लगाया है. बिहार पुलिस से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें रिया और उनके परिवार पर आरोप लगाया गया है कि ये सभी सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे.
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा. बिहार पुलिस के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों का सुशांत के संपर्क में आने का मकसद सिर्फ उनके पैसे हड़पना था.
बिहार पुलिस ने कहा कि बाद में उन्होंने सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार कर दी. बिहार पुलिस ने रिया पर सुशांत को अपने घर ले जाकर दवाओं का ओवरडोज देने का भी आरोप लगाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal