बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 629 मामले सामने आए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि शनिवार को सामने आए 49 मरीजों में से 44 लोग प्रवासी हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से लौटे हैं।

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 62,939 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 41,472 एक्टिव केस हैं। 19,357 लोग ठीक हो गए हैं और 2109 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश:वाराणसी से करीब 1900 प्रवासियों को 60 बसों से बिहार रवाना किया गया। वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा ने बताया पहले एक दिन झारखंड,फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश के लोग भेजे जा चुके हैं। अब बिहार के करीब 22 ज़िलों के लोग भेजे जा रहे हैं। हर दिन एक राज्य के लोगों को भेजा जाता है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में 400 के करीब स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं (निजी और सरकारी दोनों), इसमें कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बहुत कम है।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने लॉकडाउन के दौरान गृह राज्य लौटने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वे कहते हैं, पिछले 40 दिनों में घर जान के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal