बिहार: तेज रफ्तार बुलेट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, मौके पर दरोगा की दर्दनाक मौत

मृतक दरोगा बेतिया के बगहा थाना में पदस्थापित थे और ड्यूटी के लिए बेतिया जा रहे थे। हादसे के दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट बाइक में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई।

वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रही एक बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा योगीपुर मलवान निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। वे बेतिया के बगहा थाना में पदस्थापित थे और ड्यूटी के लिए बेतिया जा रहे थे। हादसे के दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलकर खाक हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत गोरौल थाना पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने घायल दरोगा को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com