एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते क्राइम रेट पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि कहीं न कही चिंता का विषय है कि एक के बाद एक आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं.
लेकिन मुझे हमारे मुख्यमंत्री पर विश्वास है. उन्होंने ही जंगल राज के दौर से हमारे बिहार को बाहर निकाला था. हाल फिलहाल आपराधिक गतिविधि बढ़ी है.
उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियंत्रण रख पाने में कामयाब हुए है. कल यानि शुक्रवार को हाजीपुर के जेल में एक अभियुक्त की गोली मारकर हत्या हो गई थी. इन दिनों लूट और हत्या की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. इस मामले में चिराग सवाल उठा रहे थे.
तेजस्वी यादव की CAA की यात्रा पर चिराग पासवान ने कहा, ”इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ नही करेगा. जिन लोगों ने समाज को बांटने का काम किया है. बिना तथ्य को जाने हुए, बिना सही विषय की जानकारी लिए हुए जो-जो लोग सम्मिलित हैं, जिस जिस राजनीतिक दल ने, जिस जिस राजनेता ने समाज को बांटने का काम किया है, आगजनी फैलाने का काम किया है, अराजकता फैलाने का काम किया है, इतिहास ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा.”