केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार नतीजे पर राहुल गांधी को फिर से घेरा। ठाकुर ने कहा कि राहुल को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेस में उनके खिलाफ असंतोष पनप रहा है। वोट बैंक कम करने के कारणों को समझने के लिए उन्हें पीछे हटना चाहिए।

पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के मुखिया जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी के विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
नीतीश कुमार ने बुधवार देर शाम को चुनाव नतीजों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal