बिहार के नवादा जिले के रजौली इलाके के चौरडीह के जंगल में आज सुबह से ही कोबरा जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है, उसका शव सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। 
सुरक्षाबल के जवान एएसपी नक्सल के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को लेकर आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, जिला पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं।
बता दें कि नवादा का ये इलाका, जहां अॉपरेशन चल रहा है वो झारखंड से सटा है और ये नक्सल प्रभावित इलाका है। इस इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच पहले भी मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं।
बता दें कि नवादा जिले में लोकसभा के पहले चरण में यानि 11 अप्रैल को चुनाव होना है। चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर ने एक बार फिर से इस इलाके में तनाव ला दिया है। इस एनकाउंटर की पुष्ठि एएसपी अभियान ने की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal