“बिहार के सीमावर्ती जिलों में बरतें पूरी सतर्कता, अफवाहों पर रखें कड़ी नजर”, सीएम नीतीश का निर्देश!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए नेपाल और बंगलादेश की सीमा से लगे प्रदेश के सभी जिलों में पूरी सतकर्ता बरतने के साथ ही राज्य में असामाजिक तत्वों के उकसावे वाली किसी भी अफवाह पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।

कुमार ने‘ऑपरेशन सिंदूर’की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की कड़ी निगरानी के लिए शनिवार को यहां उनकी अध्यक्षता में हुई सुरक्षा संबंधी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से सतकर्ता बरतें। सीमा पर स्थित सड़कों पर लगातार गश्ती करते रहें तथा आने-जाने वालों की पूरी जांच करें। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाईन एवं धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर पूरी निगरानी रखें। राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी, सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के (एसएसबी) पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पांच जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में भी इसी तरह से सतर्क रहने एवं मिलकर काम करने की आवश्यकता है। सभी जिलों में कड़ी चौकसी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाए।

वरीय पदाधिकारी नियमित रूप से गश्ती कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहें। कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाए। एसएसबी के साथ मिलकर इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। सीमा पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सेना के साथ उचित समन्वय सुनिश्चित किया जाए एवं राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाय।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com