बिहार की जनता नीतीश कुमार को नहीं चाहती: राबड़ी देवी

बिहार विधान परिषद में आज भी विपक्ष के तीखे तेवर देखने मिले. विपक्ष ने नल जल योजना, किसानों का मुआवजा और सृजन घोटाला को लेकर जमकर हंगामा किया.

साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. आरजेडी से खुद राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “कानून काम नहीं कर रहा है. कानून और सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. लॉ एंड ऑडर ठीक नहीं है. रोज मर्डर ,अपहरण, रेप हो रहे हैं और इसको ठीक करना सरकार की जिम्मेदारी है.”

राबड़ी देवी ने कहा, “कार्यकर्ता के नाम पर रैली बुला रहे हैं अब नीतीश के नीचे से जमीन खिसकने लगी है. बिहार की जनता नीतीश कुमार को नहीं चाहती है. रैली फेल होने से खुश होने की क्या बात…ये तो हिट हुआ है…पूरे बिहार में जनता ने हिट दिखा दी है.”

पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर भी राबड़ी देवी ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया से ही क्यों उन्हें चैनल से भी भागना चाहिए.

जो नेशनल चैनल हैं उससे भागना चाहिए. जनता से तो भाग ही रहे हैं. उनको चैनल से भी भागना चाहिए. केवल झूठ पर झूठ और बयानबाजी आखिर कब तक चलेगी.

कितने दिन देश की सरकार या बिहार की सरकार देश और राज्य को ठगते रहेंगे. प्रधानमंत्री 15 लाख गरीबों के खाते में डालने वाले थे, कितना आया…दो करोड़ नौकरी हर साल देने वाले थे, उसका भी कुछ नहीं हुआ.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com