बिहार की जनता आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी हैं : PM मोदी

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और तीसरे चरण के लिए प्रचार भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. अररिया के बाद पीएम मोदी ने बिहार के सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में कहा कि मैं कुछ दिनों में हर क्षेत्र में गया हूं, अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं उसने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है.

पीएम ने कहा कि बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य में फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज ने बिहार के साथ विश्वासघात किया, उसे बिहार के नागरिक अच्छी तरह जानते हैं. पीएम ने कहा कि गरीब-गरीब की बात करने वालों ने बिहार के गरीबों को चुनावों से दूर किया.

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार कोरोना संकट में मतदान कर रहा है और लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण ने एक उंगली से गोवर्धन पर्वत को उठाया था, वैसे ही आपकी एक वोट की ताकत से बिहार के भविष्य की गारंटी है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com