मुजफ्फरपुर में डेंगू के केस में बड़ा इजाफा हुआ है। बीते 4 दिनों में एक दर्जन से अधिक केस सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सभी प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग में तेजी लाई जाने के निर्देश दिए हैं।
ठंढ बढ़ते ही बढ़ने लगे डेंगू के मरीज
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीज की कुल संख्या 300 को पार कर गई है। ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के केस में इजाफा हो गया। बीते दो दिनों में 8 नए केस सामने आये हैं, जबकि चार दिनों में एक दर्जन से अधिक केस प्रतिवेदित हुए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले के 16 प्रखंड तक फैल चुकी डेंगू पर रोकथाम लगाने में स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल हो रहे हैं। जिले में मुशहरी प्रखंड कांटी प्रखंड और मीनापुर प्रखंड क्षेत्र में सबसे ज्यादा केस मिले है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब मुख्य प्रभावित क्षेत्र में कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी MOIC को निर्देश दिए हैं कि इन क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही डेंगू के रोकथाम के लिए फॉगिंग के कार्य में तेजी लाए। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में रोक थाम के लिए नगर निगम को भी निर्देश दिए गए है। यही नहीं जिन क्षेत्र में बढ़े मामले वहां नहीं रुके केस।
सिविल सर्जन ने दिए निर्देश
मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि अभी जिले में 305 केस डेंगू के है। ठंड बढ़ने के साथ मामले में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन इसके रोकथाम के लिए हमलोग ने सभी पीएचसी, सीएचसी और अन्य अस्पताल को निर्देश दिए हैं कि इसके रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाए इसके साथ ही मुख्य प्रभावित क्षेत्र के लिए अब विशेष रूप में फॉगिंग करे ताकि डेंगू के मामले नहीं बढ़े। इसके साथ ही फॉगिंग की संख्या बढ़ाया जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
