कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और किसी नए चेहरे को मौका देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला और विकास की गति धीमी रही है।
बिहार की राजनीति में 2025 विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि आगामी चुनाव से पहले जदयू और भाजपा में भगदड़ मचेगी। उन्होंने कहा कि कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस और महागठबंधन में शामिल होने के इच्छुक हैं।
“नीतीश कुमार को भाजपा सिर्फ इस्तेमाल कर रही है”
अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ उन्हें “यूज” कर रही है और 2025 में उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी। उन्होंने नीतीश कुमार से महागठबंधन में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यदि वे बिहार का विकास चाहते हैं तो कांग्रेस और सहयोगी दलों के साथ आकर काम करें।
“बिहार में बदलाव की लहर, जनता नया नेतृत्व चाहती है”
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और किसी नए चेहरे को मौका देना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला और विकास की गति धीमी रही है।
“महागठबंधन की सरकार देगी युवाओं को रोजगार”
उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो महंगाई को नियंत्रित करेगी, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी और बिहार के विकास को प्राथमिकता देगी। बिहार में सियासी हलचल के बीच महागठबंधन और विपक्षी दलों के बयान लगातार राजनीतिक माहौल को गरमा रहे हैं। अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में किस दल को जनता का समर्थन मिलता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal