बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट कार्ड जारी

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट जारी किया है। दरअसल, बीएसईबी ने बिहार एसटीईटी का रिजल्ट कार्ड जारी किया है। एसटीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – bsebstet.com पर जाकर नीचे बताए तरीके से अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इनकी पड़ेगी जरूरत

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कल, यानी 6 नवंबर रात्री को एसटीईटी रिजल्ट कार्ड जारी किया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इतने अभ्यर्थी रहे सफल

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष बिहार एसटीईटी परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से लगभग 3 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे।

3 अक्तूबर को जारी किया गया था रिजल्ट

बिहार एसटीईटी परीक्षा का 4 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो पालियों में आयोजित हुई थी। रिजल्ट 3 अक्तूबर को जारी किया गया था और अब बोर्ड ने रिजल्ट कार्ड भी जारी कर दिया है।

ऐसे डाउनलोड करें BSEB STET Result Card 2023

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – bsebstet.com पर जाएं।
  • अब बिहार एसटीईटी रिजल्ट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।
  • अब आप अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com