बिरला ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों के बीच मुनाफा बांटने का किया ऐलान..

अगर आप भी उन निवेशकों में से एक हैं जो डिविडेंड स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। सीके बिरला ग्रुप (Birla Group) की कंपनी एचआईएल लिमिटेड (HIL Limited) ने निवेशकों के बीच मुनाफा बांटने का ऐलान किया है। कंपनी हर एक शेयर पर 200 प्रतिशत का डिविडेंड (Dividend Stock) देने का फैसला किया है। अच्छी बात यह है कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) में ज्यादा समय नहीं बचा है। आइए विस्तार से जानते हैं – 

HIL Limited ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, “10 रुपये के फेसवैल्यू वाले एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी 200 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को मिलेगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी 2023 तय किया गया है।” कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों को ऐलान के 30 दिन के अंदर कर दिया जाएगा। 

कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 वीक लो 2320 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, फिर इसमें कुछ सुधार देखने को मिला और ये स्टॉक 4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 2422.95 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ है। साल 2023 में अबतक कंपनी के शेयरों में 7.95 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 52 वीक हाई से बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 46 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। 

दिसंबर तिमाही में बिरला ग्रुप की इस कंपनी का रेवन्यू 767.17 करोड़ रुपये का था। वहीं, 2021-22 वित्त वर्ष की तिसरी तिमाही में कंपनी के रेवन्यू 821.44 करोड़ रुपये था। तुलना करते हुए देखें तो कंपनी का रेवन्यू 6.60 प्रतिशत तक गिर गया है। रेवन्यू गिरने के साथ कंपनी का प्रॉफिट भी काफी घट गया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.53 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 63.30 प्रतिशत तक लुढ़क गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com