कुछ दिनों पहले चीन से सिक्किम बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत ने बंगाल की खाड़ी में जापान और अमेरिका के साथ ज्वाइंट नेवल एक्सरसाइज की थी। ये एक्सारसाइज काफी दिनों तक चली।
अभी-अभी: 6 विधायकों के इस्तीफा देने पर कांग्रेस में मचा हाहाकार, हुआ ये बड़ा ऐलान…
इसे मालाबार नेवल एक्सरसाइज 2017 नाम दिया गया । 10 दिन चलने वाली इस एक्सरसाइज का मकसद तीनों देशों के बीच गहरे मिलिट्री संबंध बनाना था। इसके बाद चीन को लगा कि भारत के साथ महाशक्तियां शामिल हो चुकी है, अब हमारा जीतना बहुत मुश्किल है। इसलिए डोकलाम से पीछे हट गया
यूएस नेवी कमांडर रीयर एडमिरल डब्ल्यूडी बर्नी जूनियर ने कहा था कि, “यह एक्सरसाइज दुनिया के लिए एक बड़ा एग्जाम्पल है, चीन के लिए यह एक स्ट्रैटजिक मैसेज है।” बता दें कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में 23 दिन से भारत और चीन की आर्मी आमने-सामने हैं। ये इलाका एक ट्राई जंक्शन (तीन देशों की सीमाएं मिलने वाली जगह) है। चीन यहां सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं।
बड़ी खबर: बिहार में बड़ा सियासी तूफान… नितीश किसी भी वक्त उठा सकते है ये बड़ा कदम…
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूएस रीयर एडमिरल डब्ल्यूडी बर्नी जूनियर ने कहा, “यह ज्वाइंट एक्सरसाइज कनाडा, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य देश की मैरीटाइम फोर्स के लिए भी एक मैसेज है। इस एक्सरसाइज में हमारे 75 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। अब अमेरिका का कहना है कि अगर अब चीन फिर से अपने सैनिकों को डोलकाम में भेजता है और या फिर फिर से विवाद बढ़ाता है तो चीन पर हम समुद्र के रास्ते हमला कर देंगे।
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस ट्राईलैटरल नेवल एक्सरसाइज में 95 एयरक्राफ्ट, 16 शिप, 2 सबमरीन शामिल हुए थे। दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज (CVN68) ने भी इसमें हिस्सा लिया। अमेरिका की तरफ से गाइडेड मिसाइल क्रूज USS प्रिन्सिटन (CG59), गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर USS हॉवर्ड (DDG83), यूएसएस शॉप (DDG86) और यूएसएस किड (DDG100) के साथ ही एक पोसेडियन P-8A एयरक्राफ्ट और लॉस एंजिलिस फास्ट अटैक सबमरीन भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे थे।
जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स शिप जेएस इजुमो (DDH 183) और जेएस शाजानामी (DD1 13) के साथ ही भारत के नेवल शिप जलश्व और आईएनएस विक्रमादित्य भी इस ज्वाइंट एक्सरसाइज में शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal