New Delhi: सोशल मीडिया फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री MODI सबसे अधिक फॉलो किए जाते हैं। लेकिन एक और ऐसे राजनेता हैं जो PM के बाद सबसे अधिक फॉलो किए गए हैं।
अब दुजाना की मौत के बाद सुरक्षित हैं हमारी बहन-बेटियां, सेना ने बचा ली कश्मीर की इज्जत…
बीजेपी अध्यक्ष AMIT SHAH के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बीजेपी ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमित शाह पीएम मोदी के बाद FACEBOOK पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले देश के दूसरे राजनेता बन गए हैं।
बता दें कि फेसबुक पर अमित शाह के फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ से भी ज्यादा हो गई है।वहीं पीएम मोदी के फेसबुक पर 4 करोड़ 26 लाख फॉलोअर्स हैं। अमित शाह ने फेसबुक पर फॉलो कर रहे लोगों को धन्मवाद दिया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आप सभी के स्नेह एवं सहयोग के लिए दिल से आभार। बीजेपी अध्यक्ष ट्विटर पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 58 लाख 89 हजार के करीब है।
अमित शाह उन नेताओं में से एक हैं जो सेशल मीडिया हो या अन्य जगह हर तरफ वे बेहद सक्रिय रहते हैं। इस वक्त मिशन 2019 के तहत वह 100 दिनों का राष्ट्रव्यापी दौरा कर रहे हैं। वह इस बार उन राज्यों और क्षेत्रों पर अधिक फोकस कर रहे हैं जहां अभी तक बीजेपी अपेक्षाकृत कमजोर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal