मुंबई- मराठा क्रांति मोर्चा के आह्वान पर आज मुंबई के आजाद मैदान में व्यापक जनआंदोलन किया जा रहा है. इस जनआंदोलन के चलते मुंबई में ट्रैफिक जाम हो गया है. मुंबई की लोकल ट्रेन के रूट पर और संचालन पर भी व्यापक असर हुआ है. इस आंदोलन को लेकर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
भारत के 45वें चीफ जस्टिस के रूप में चुने गए दीपक मिश्रा, अब संभालेंगे पदभार
हालात ये हैं कि लातूर व अन्य स्थानों से बड़े पैमाने पर मराठा अपनी मांगों को लेकर यहाॅं पहुॅंचे हैं. दरअसल इन लोगों की मांग है कि मराठा समाज को शासकीय नौकरियों में व शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु आरक्षण प्रदान किया जाए.
आरक्षण की मांग करते हुए आंदोलनकारी बड़े पैमाने पर यहाॅं पहुॅंचे हैं ऐसे में भायखल से आजाद मैदान तक लोगों की मौजूदगी नज़र आ रही है. आंदोलन के कारण ठाणे वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भी जाम लगा रहा. मुंबई में कई वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal