रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जहां कंटेस्टेंट्स लड़ाई-झगड़ा, टास्क और साजिश करते हैं वहीं यह सभी कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी के बारे में खास खुलासे भी करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ खुलासा शो के कंटेस्टेंट और गायक राहुल वैद्य ने किया है। उन्होंने बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट के सामने उस शख्स का खुलासा किया जिसे वह बहुत प्यार करते हैं।

राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में अपने खेल और रणनीति की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनके खेल की सलमान खान भी तारीफ कर चुके हैं। अब कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में राहुल वैद्य ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक खास शख्स है जिसका नाम दिशा परमार है। इतना ही नहीं राहुल वैद्य ने घुटने पर बैठकर दिशा को शादी के लिए प्रपोज भी किया है।
बिग बॉस के वीडियो प्रोमो में राहुल वैद्य घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के सामने यह बात कबूल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि मेरे लिए आज बहुत ही खास दिन है, मेरी जिंदगी में एक लड़की है जिसका नाम दिशा परमार है। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल वैद्य दिशा परमार को टीवी पर प्रपोज करते हुए दिखाई देते हैं।
राहुल वैद्य दिशा के लिए कहते हैं मैं इससे पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहने में इतना समय क्यों लगा, लेकिन क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा। राहुल वैद्य की यह बात सुनकर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भावुक हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 14 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो वायरल हो रहा है।
बात करें दिशा परमार की तो वह छोटे पर्दे की अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी सीरियल ‘प्यार का दर्द का मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से की थी। वह ‘बॉक्स ऑफिस क्रिकेट लीग’ का भी हिस्सा रही हैं। दिशा परमार को टीवी सीरियल ‘वो अपना सा’ में भे देखा जा चुका है। राहुल वैद्य और दिशा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal