बिग बॉस 13 को टेढ़े ट्विस्ट्स के साथ शुरू किया गया. पिछले सीजन को मिली खराब टीआरपी के बाद मेकर्स ने BB13 को हिट कराने के लिए शो के फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए.

ऐसे ट्विस्ट डाले जो अब तक के सीजन्स में नहीं दिखे. शो को इन टेढ़े ट्विस्ट्स एंड टर्न्स का फायदा भी मिल रहा है. टीआरपी के मामले में सीजन 13 ने इतिहास रच दिया है.
ऐसे में बिग बॉस 13 की इस सफलता की वजहें जानना बेहद दिलचस्प है. BB13 के सुपर डुपर हिट होने का क्या है राज? क्यों सीजन 13 खत्म होने से पहले ही ट्रेंड कर रहा है? जानते हैं सलमान खान के रियलिटी शो के हिट होने की वजहों के बारे में.
इस सीजन बिग बॉस की क्रिएटिव टीम टेढ़े ट्विस्ट लाकर ना केवल घरवालों बल्कि दर्शकों को भी चौंका रही है. कई मौकों पर बिग बॉस ने सरप्राइज किया है.
जैसे सिद्धार्थ को हाथापाई के बाद भी एविक्ट ना करना, कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री क्रिएट करना. खासतौर पर रश्मि-सिद्धार्थ के बीच फिल्माया गया वीडियो ट्रेंड में रहा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal