बिग बॉस ने सोमवार को फिर से अपने टास्क से घरवालों की आपसी भिड़ंत करवा दी. इस बार मनु, बानी और मनवीर ने लोप और रोहन की खिलाफत की। बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमे मनु को छोड़कर बाकी घर वालों को दूसरे की कमजोरी गिनाकर एक-दूसरे को रूम से बाहर निकालना था और दूसरे कंटेस्टेंट को कमरे से बाहर भेजकर उन्हें नॉमिनेट करना था। सबसे पहले बानी उस रूम से निकली और काफी इमोशनल हो गयी.
यह टास्क दरअसल प्राइज मनी बढ़ाने के लिए था और रूम से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेन्ट मनु के साथ मिलाकर अगले कंटेस्टेन्ट के बाहर निकलने के बारे में अनुमान लगा रहे थे। बिग बॉस बानी, मनु और मनवीर को कनफेस रूम में बुलाते हैं।
रोहन और लोपा में से कौन सबसे पहले बाहर आएगा इस बात पर तीनों लोपा का नाम लेते हैं लेकिन रूम के अंदर बैठे लोप और रोहन घंटी बजने के बाद एक साथ बाहर निकले जिस कारण प्रिज़ मनी नहीं बढ़ पायी और बिग बॉस ने भी इन दोनों को इस हरकत के लिए काफी खरी खोटी सुनाई जिस कारण लोप काफी अपसेट हो गयी. रही सही कसर मनु मनवीर और बानी ने इन दोनों को ताने देकर पूरी कर दी. आज देखते हैं की घर में क्या नए गुल खिलते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal