बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अकपमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन शूटिंग के बीच में से कुछ वक्त निकालकर सारा वैकेशन पर निकल गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सारा बिकिनी में नजर आ रही हैं।
कुछ फोटोज़ में सारा अपनी फ्रेंड के साथ स्वीमिंग पूल में चिल कर करती दिख रही हैं। तो कुछ में वो ब्लैक कलर की कुर्ती में डोसा खाती नजर आ रही हैं। सारा की इन फोटोज़ को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सार इन दिनों कुली नंबर 1 की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में है। इसके अलावा सारा कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के शूटिंग खत्म हो चुकी है।