विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया इन दिनों चुनाव प्रचार में मशगूल हैं. रोड शो के दौरान काफिले में राजा भैया की गाड़ी से आगे की फिल्म कलाकार राजपाल यादव की गाड़ी थी. राजपाल यहां राजा भैया की पार्टी का प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग राजपाल के साथ सेल्फी लेते नजर आए. वहीं, उनके काफिले की कार की आगे की सीट पर राजा भैया और पीछे की सीट पर प्रतापगढ़ से उनकी पार्टी के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह नजर आए. अक्षय प्रताप सिंह 2004 में भी सांसद रह चुके हैं. दबंग और बाहुबली कहे जाने पर राजा भैया ने कहा कि फिल्मों के टाइटल आते हैं तो आप मीडिया वाले लगा देते हैं. पहले दबंग फिल्म आई फिर साउथ की फिल्म बाहुबली आई. लेकिन मैं जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ता था और लड़ता रहूंगा. इसके लिए मुझे दबंग या बाहुबली जो टाइटल मिले, मुझे ऐतराज नहीं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal