बालों को घने और चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

महिलाओं के काले, लंबे और घने बाल उनकी पर्सनल्टी में चार चाँद लगा देते है। ऐसे में हर कोई अपने बालों को काला करने के लिए डाई का इस्तेमाल करने लगते है। जिसका असर खत्म होते ही बाल फिर से सफेद दिखने लगते है। हेयर डाई में कई तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। बाल हमारी शारीरिक सुंदरता को भी बढ़ाने मदद करते है।

इसलिए अपने बालों को सूंदर, मुलायम और चमकदार बनाये रखने के लिए उन्हें अच्छे पोषण की आवश्यकता होती है लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, तनाव और खानपान का ध्यान नहीं रखने के कारण बालों का झड़ना, असमय सफ़ेद होना, रूखापन जैसी प्समस्याओं से जूझना पड़ता है। अपने बालों को घने बनाये रखने के कई उपाय है। जिनके उपयोग से बालों को सूंदर, मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है और आप अपनी पर्सनल्टी को बनाये रख सकते है। 

 

-आंवला, रीठा, शिकाकाई, ब्राह्मी, भृंगराज, मेथीदाना (सभी 100-100 ग्राम) और 50 ग्राम कपूर काचरी को अलग-अलग बारीक कूट लें। फिर इसे  3-4 बार छान लें,और इसे लोहे की कड़ाही में रखकर 100 ग्राम तिल का तेल तथा डेढ़ लीटर पानी डालकर उबालें।

 

और इसे उबालें जब तक  पानी आधा रह जाए और काले रंग का हो जाए तब उतार लें। ठण्डा हो जाने पर नहाने के बाद बालों को अच्छी तरह से पोंछकर थोड़ी देर बालों को हवा लगने दें। 

 

अब अपनी अंगुलियों की सहायता से बालों की जड़ों में इस मिश्रण को लगाएँ।  बालों को चिकना व चमकदार रखने के लिए इसके बाद बालों में तेल लगा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com