मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की सुनवाई आज पटना हाईकोर्ट में की गई जिसमें कोर्ट ने सीबीआइ को मामले की जांच प्रगति रिपोर्ट पेश नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की और इसके साथ ही मामले की जांच कर रहे एसपी के ट्रांसफर को लेकर भी जवाब-तलब किया।
बता दें कि पटना हाईकोर्ट में जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपने के ठीक दो दिन पहले 21 अगस्त को ही सीबीआइ ने एसपी रैंक के अधिकारी जे पी मिश्रा का तबादला कर दिया और उनकी जगह लखनऊ क्राइम ब्रांच के देवेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
उनके तबादले को लेकर बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के राज्यपाल के तबादले के बाद सीबीआइ के एसपी का तबादला कर दिया गया। अब तो जांच की आंच ब्रजेश ठाकुर की डायरी में मेंशन ‘पटना सर’ तक पहुंच रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal