संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. ये सभी मिलकर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. मूवी को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की ऑफिशियल घोषणा हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर अभिषेक कपूर करेंगे. ये फिल्म भारत के जवानों के लिए ट्रिब्यूट होगी.
बता दें कि 26 फरवरी 2019 को हुई एयर स्ट्राइक पर बनने वाली ये दूसरी फिल्म है. दूसरी फिल्म में विवेक ओबेरॉय होंगे. 2020 में विवेक की फिल्म रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए जम्मू और कश्मीर, दिल्ली और आगरा लोकेशन तय की गई हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal