एंडी मरे और स्पेन के राफेल नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बार्सिलोना। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और स्पेन के राफेल नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मरे ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया।

ये मुकाबला तीन घंटे तक चला। इसके साथ ही मरे ने विनोलास से पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स में मिली हार का बदला ले लिया। पहला सेट गंवाने के बाद मरे ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट अपने नाम किया।
तीसरे सेट में एक-एक अंक के लिए तगड़ा संघर्ष देखने को मिला और अंत में मरे ने बाजी मारी।
मरे ने कहा, ‘मेरे लिए निश्चित तौर पर यह मैच मुश्किल था। पिछले सप्ताह इसी प्रकार का मैच हमने खेला था।
विनोलास इस मैच में जीत के काबिल थे। पिछले सप्ताह के मैच में मुझे लगा कि मेरे पास सभी अवसर थे। क्ले कोर्ट में खेले जाने वाले मुकाबलों में ऐसा होता है। इस मैच को जीतकर खुश हूं’।
अब मरे की टक्कर चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से होगी। थिएम ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में जापान के युईची सुगिता को 52 मिनट में 6-1, 6-2 से पराजित किया।
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे के अलावा स्पेन के राफेल नडाल ने भी बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी हेयोन चुंग को 7-6 (7-1), 6-2 से हराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal