दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इस कड़ी में सोमवार को भी दिल्ली के साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। 
वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम मेें भारी बारिश ने गुरुग्राम नगर निगम की पोल खोल कर दी है। यहां सड़कें तालाब में तब्दील होती नजर आईं। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में कहीं पर बरसात अधिक तो कहीं पर कम हुई। इस कड़ी में सोहना में झमाझम बरसात हुई।
डेढ़ घंटे तक हुई तेज बरसात के चलते शहर के बड़े नाले ने इस कदर उफान मार कि पानी लोगों के घरों तथा दुकानों में घुस गया। गलियों में पानी इतना अधिक है कि मोटरसाइकिल तक डूब रही हैं। ऐसा ही हाल रहा तो सोमवार शाम तक हालत और भी बदतर हो सकते हैं।
पूर्वी दिल्ली के यमुनामार में हो रही मूसलधार बारिश के कारण ब्रह्मपुरी स्थित डीडीए ग्राउंड की दीवार गिर गई। दीवार का मलबा नाले में पड़ा हुआ है, जिस वजह से नाला बंद हो गया है। ऐसे में नाले का पानी सड़क पर भरा हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal