दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हुई बारिश ने जलभराव के चलते जहां भीषण जाम की स्थिति पैदा कर दी है, वहीं अब इमारतों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में दो इमारतों के गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं, दोनों हादसों में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, ग्रेटर नोएडा में इमारत शुक्रवार रात गिरी है, लेकिन कहा जा रहा है कि हादसा बारिश के चलते ही हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सभापुर दिल्ली निवासी मनोज का विजय विहार कॉलोनी में करीब 50 वर्ग गज का एक मकान है। मकान पिछले एक साल से सुरेश ने किराए पर लिया हुआ है। सुरेश मकान में ग्राउंड फ्लोर पर प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और प्रथम तल पर परिवार के साथ रहते हैं।