आसनसोल से चुनाव जीतकर आए बाबुल सुप्रियो ने भी मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय मिला है. बाबुल सुप्रियो का जन्म 15 दिसंबर, 1970 को वेस्ट बंगाल में हुआ. सुप्रियो एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो संगीत प्रोफेशन में रहा है. वे अपने दादा जी से काफी प्रभावित थे. उनके दादाजी बंगाल के नामी गायक और कंपोजर थे.