अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार को 2,966 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘2,966 तीर्थयात्रियों का नौंवा जत्था सोमवार सुबह 3.20 बजे भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ।’
उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रतिबंधों की वजह से रविवार को किसी को भी घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
गौरतलब है कि 28 जून को शुरू हुई यात्रा से अब तक इस साल 94,412 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal