बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 310, निफ्टी 94 अंक टूटकर बंद

बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 310, निफ्टी 94 अंक टूटकर बंद

बजट के बाद बाजाद में जारी गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्‍स में गिरावट 500 से ज्‍यादा अंकों की रही. बंद होने तक यूं ही गिरावट का दौर बना रहा.बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्‍स 310, निफ्टी 94 अंक टूटकर बंद

सोमवार को सेंसेक्‍स 309.59 अंक टूटकर 34,757.16 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 94.05 की अंकों की गिरावट के साथ 10,666.55 के स्‍तर पर बंद हुआ.

सोमवार को सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशन लि. ने भारती टेलीकॉम में 2,649 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. इस निवेश  के साथ सिंगटेल की भारती टेलीकॉम में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 48.90 फीसदी हो जाएगी.

इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को एयरटेल के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए.  

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार की शुरुआत एक बार फिर जोरदार गिरावट के साथ हुई. जहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया. वहीं सेंसेक्स ने भी 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.

बजट में लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स पर टैक्‍स लगाए जाने की घोषणा के बाद शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. उसके अलावा वैश्‍विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते भी शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com