बाजार को रास नहीं आया बजट, दूसरे दिन 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

बाजार को रास नहीं आया बजट, दूसरे दिन 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है, लेकिन इसका सकारात्मक असर शेयर बाजार पर नहीं दिखा है। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट से साथ खुला है और उसका स्तर 35,609 रहा। गिरावट का असर 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी पर भी दिख रहा है। निफ्टी 83 अंकों की कमजोरी के साथ 10930 के स्तर पर खुला है। बाजार को रास नहीं आया बजट, दूसरे दिन 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्सइससे पहले जब गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट भाषण दिया जा रहा था उस वक्त भी शेयर बाजार भी टूट गया था। सेंसेक्स में 450 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। लांग टर्म कैपिटल टैक्स गेन पर टैक्स लगाने की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से काफी नीचे चला गया। निफ्टी में भी 100 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली। 

पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट थी। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.87 फीसदी और मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1.24 फीसदी की गिरावट रही। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com