‘बागी’ के आगे दहाड़ी ‘मद्रासी’, संडे को कर ली बमफाड़ कमाई

सितंबर का महीना शुरू होने के साथ ही सिनेमाघर फिल्मों से भर गए हैं। साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक की ढेर सारी फिल्में रिलीज हुई हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश हो रहा है। इस वक्त एक ओर बॉलीवुड में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स के बीच तगड़ा मुकाबला हो रहा है, दूसरी ओर तमिल फिल्म मद्रासी भी बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। यह बागी 4 को तगड़ा मुकाबला दे रही है।

शिवकार्तिकेयन स्टारर मद्रासी काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी, इसकी वजह अभिनेता की पिछली फिल्म अमरन थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी। अमरन की सफलता के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि शिवकार्तिकेयन मद्रासी से भी कमाल कर देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। वो अमरन को तो पछाड़ नहीं पाए, लेकिन उन्होंने बागी 4 (Baaghi 4) को जबरदस्त टक्कर दी है।

रविवार को मद्रासी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एआर मुरुगदास निर्देशित मद्रासी तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है। हिंदी में खास न सही, लेकिन तमिल और तेलुगु में यह करोड़ों रुपये कमा रही है। पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली मद्रासी मूवी का दूसरे और तीसरे दिन कमाई बढ़ने की जगह घट गई। इस फिल्म ने जहां शनिवार को 12.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 10.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कुल मिलाकर तीन दिन में मद्रासी के खाते में 36.60 करोड़ रुपये आ गए हैं।

बागी 4 को मिली तगड़ी टक्कर

मद्रासी मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्म बागी 4 को कड़ी टक्कर दी है। इस फिल्म ने रविवार को मद्रासी से कम कमाया था और कलेक्शन 10 करोड़ रहा था। इससे पहले भी कमाई मद्रासी से कम ही रही। कुल मिलाकर मूवी ने पहले वीकेंड 31.25 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की है। पहले दिन बागी 4 ने 12 करोड़ कमाया था जबकि दूसरे दिन फिल्म 9.25 करोड़ रुपये में सिमट गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com