बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने काली पूजा में हिस्सा लिया था जिसके बाद उन्हें कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकी मिली थी। कंगना रणौत जो सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं अब उन्होंने कट्टरपंथियों को आड़े हाथों लिया है।

कंगना ने ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा,क्यों डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूं ही कोई इतना नहीं घबराता। हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, खुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों की ओर आकर्षित करता है? पूछो खुद से।‘
एक अन्य ट्वीट में कंगना रणौत ने लिखा, ‘अपने ही देश में एक गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने की वजह से बीमार और थक गए। हम अपने त्योहार नहीं मना सकते, सच नहीं बोल सकते। हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते। ये क्या बात हुई कि अंधेरे के रखवालों द्वारा ऐसे गुलामों के जीवन को नियंत्रित किया जाता है।‘
कंगना ने ट्विटर और ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए निशाना साधा। कंगना लिखती हैं ‘जैक, ट्विटर और ट्विटर इंडिया आप पक्षपात करते हैं और इस्लामिक प्रोपेगैंडा फैलाते हैं, जो कि शर्मनाक है। आप @TlinExile का अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं करते? क्योंकि वे हमारे इतिहास के फर्जी किरदार गढ़ रहा है? आप पर शर्म आती है। उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब आप इसे भारत में प्रतिबंध करेंगे। पीएमओ को ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।‘
16 नवंबर को शाकिब अल हसन काली पूजा करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शाकिब अल हसन ने काली पूजा का फेसबुक लाइव किया था। तभी उन्हें एक शख्स ने अपशब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal