हाल ही मे अपराध का एक मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस मामले को सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं.जी दरअसल यह मामला रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला है. यह मामला हरियाणा के जींद के बोहतवाला गांव का है. इस मामले को सुनकर सभी के होश उड़ गये हैं. यहाँ बेटा पैदा न होने पर एक महिला को फिनाइल पिलाकर उसकी जाने लेने की कोशिश की बात सामने आई है. इस मामले मे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पीड़िता ने सदर थाना में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जबरदस्ती संबंध बनाने और जहरीला पदार्थ देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है.
इस मामले मे पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया की उसे आईवीएफ से जुड़वा लड़कियां हुई थीं और उसके बाद से ही पति,सास, और देवरानी उसे परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे. इसी के साथ महिला ने रिपोर्ट में बताया की दो दिन पहले ही ससुराल वालों ने फिर उनके साथ मारपीट की और उसके बाद देवर ने पहले संबंध बनाया और फिर ससुर ने संबंध बनाया. उसके बाद उसे जबरन फिनायल पिलाया.
वहीं इस घटना की सूचना के बाद उसके पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर होने पर उसे दूसरे अस्पताल मे रेफर कर दिया वहीं फिर वहां पुलिस को बुलाया गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal