ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा सामुद्रिक शास्त्र है, जिसकी सहायता से हम व्यक्ति के अंगों की बनावट को देखकर उसके विषय में बहुत कुछ जान सकते हैं. इसी सम्बन्ध में आज हम बात करेंगे व्यक्ति के होंठों की, जो किसी व्यक्ति के स्वाभाव, चरित्र व उसके व्यक्तित्व की जानकारी हमें प्रदान करते है.
नीचे के होंठ मोटे होने पर – वह व्यक्ति जिसके नीचे के होंठ मोटे होते हैं, उसे धन संबंधी चिंताएं अधिक होती है व स्वभाव से वह अभिमानी होता है. जिस व्यक्ति के होंठ सीधे और पके हुए कुरुन्द के समान होते है, उस व्यक्ति की किस्मत में राज सुख होता है.
काले होंठ वाले व्यक्ति – जिस व्यक्ति के होंठ काले होते है. वह व्यक्ति बहुत चालाक, बुद्धिमानी व अवसरवादी होता है. उसका स्वभाव बातूनी होता है. यह व्यक्ति किसी भी विपरीत परिस्थिति को अपनी बुद्धि व विवेक से अपने अनुकूल कर लेते है.
लाल होंठ वाले व्यक्ति – वह व्यक्ति जिनके होंठ लाल होते है उन्हें किसी प्रकार के रोगों का डर नहीं होता, उनका शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है तथा मन से ये लोग बहुत साहसी होते है. अपनी तार्किक क्षमता के सहारे किसी भी उच्च शिक्षा को आसानी से पूर्ण कर लेते है. किसी भी कार्य को सावधानी पूर्वक करना इनकी आदत में शामिल होता है.
पतले होंठ वाले व्यक्ति – जिन व्यक्तियों के होंठ पतले होते है उनकी प्रकृति स्त्रियों के समान होती है, जो किसी भी प्रकार से धन बचाने में सक्षम होते है. इन्हें किसी भी सुंदर वस्तु को खरीदना बहुत पसंद होता है. अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए इन्हें अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं होती है.
मोटे होंठ वाले व्यक्ति – जिन व्यक्तियों के होंठ मोटे होते है, उनका स्वभाव बहुत कठोर होता है. यह व्यक्ति किसी भी कार्य को अपनी पूरी मेहनत व इमानदारी से करते है. इनके जीवन साथी से अक्सर इनका विवाद होते रहता है, जिसकी वजह से यह बहुत चिंतित रहते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal